
इंडोनेशिया। इंडोनेशिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ज्वालामुखी फटने से 11 लोगों की मौत हो गई। ज्वालामुखी विस्फोट के समय माउंट पर 75 लोग मौजूद थे। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हैं और कई लोग अभी भी लापता हैं।
आसमान में 3000 मीटर तक छाया राख का गुबार
पश्चिम सुमात्रा के अगम प्रांत में स्थित माउंट मरापी ज्वालामुखी अचानक गुस्से से धधक उठा और फट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। ज्वालामुखी फटने से आसमान में 3,000 मीटर तक राख की मोटी परत छा गई और राख के बादल कई किलोमीटर तक फैल गए।
रेस्क्यू एजेंसी प्रमुख अब्दुल मलिक ने बताया, शनिवार को करीब 75 पर्वतारोहियों ने माउंट पर चढ़ाई शुरू की थी। जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
ज्वालामुखी के लावा उगलने का डर
विस्फोट के बाद अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर स्थानीय निवासियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। विस्फोट के बाद ज्वालामुखी राख और धुआं उगल रहा है। जिससे आसमान और आसपास के इलाकों में राख का गुबार छा गया और लापता लोगों को ढ़ूंढ़ने में परेशानी हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्वालामुखी की राख आसमान फैल गई है। वहीं, कारें और सड़कें भी राख से ढकी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, ज्वालामुखी के आसपास के इलाके से 3 किलोमीटर दूर तक ढलान पर स्थित गांवों को खाली कराया गया है। विस्फोट के बाद ज्वालामुखी के लावा उगलने की आशंका है।
2 Comments