सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना में बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में चाय वेंडर की लापरवाही से अचानक भगदड़ मच गई। दरअसल, ट्रेन में वेंडर से यात्रियों पर गरम चाय गिर गई थी। भगदड़ में यात्री खुद को बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि, तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर भानगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, दोनों यात्रियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीना जीआरपी भेज दिया गया। बीना जीआरपी ने वेंडर को भी पकड़ लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
करौंदा स्टेशन के पास की घटना
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे सागर जिले के करौंदा स्टेशन के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस ट्रेन जब करौंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इसी बीच एक वेंडर चाय देने के लिए बोगी के अंदर आ गया।

जब वह किसी यात्री को चाय देने के लिए अपने पास रखे थर्मस का ढक्कन खोलने लगा तो अचानक चाय छलक कर कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। तीनों बुरी तरह झुलस गए। यात्री घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। बोगी में अफरा-तफरी मच गई।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बीना जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया- घटना के बाद घायल मनीष पिता भोलाराम राजधर महाराजगंज उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 2023 125, 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, हाथी ने घर पर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, एक घायल