Priyanshi Soni
5 Nov 2025
लॉजान। भारत ने 2036 के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के लिए आधिकारिक तौर पर अहमदाबाद शहर का नाम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के समक्ष प्रस्तावित कर दिया है। स्विट्जरलैंड के लॉजान में मंगलवार को हुई अहम बैठक में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने यह दावेदारी पेश की।
पिछले साल 1 अक्टूबर को भारत ने IOC को एक लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा था जिसमें ओलिंपिक आयोजन की इच्छा जाहिर की गई थी। अब भारत ने उस पहल को आगे बढ़ाते हुए अहमदाबाद को संभावित मेजबान शहर के रूप में नामित किया है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि अगर ओलिंपिक अहमदाबाद में होता है तो 60 करोड़ युवा भारतीयों को पहली बार अपने देश में ओलिंपिक देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही भारत ने वसुधैव कुटुंबकम् के आदर्श वाक्य के साथ खेलों को जोड़ते हुए ओलिंपिक को एक वैश्विक एकता का उत्सव बनाने की बात कही है।
गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी ने इस मौके पर कहा, “हम IOC के साथ मिलकर इस साझा सपने को साकार करने की कोशिश में हैं। आने वाले महीनों में हम एक मजबूत साझेदार बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
राज्य सरकार ने पहले ही अहमदाबाद में सारदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की योजना बना रखी है, जो ओलिंपिक जैसे वैश्विक आयोजन के लिए जरूरी मापदंडों को पूरा करता है।
2036 ओलिंपिक की मेजबानी के लिए भारत अकेला दावेदार नहीं है। सऊदी अरब, तुर्किये (टर्की), इंडोनेशिया और चिली जैसे देश भी इस रेस में शामिल हैं। इन देशों ने भी हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में सक्रियता बढ़ाई है और बड़ी स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं शुरू की हैं।