
भारत ने बुधवार को अंडमान और निकोबार में सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीक तरीके से निशाना बनाया। बता दें कि इस मिसाइल परीक्षण को देखने के लिए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और अन्य रक्षा अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – IT Raid : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर छापेमारी, जानें क्या हैं आरोप?
एयर चीफ मार्शल ने दी बधाई
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है। बता दें कि वे परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अंडमान और निकोबार के द्वीप क्षेत्र में हैं।

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम: आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट
अपग्रेडेड एयर लॉन्च वर्जन तैयार किया जा रहा
जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के लिए ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का अपग्रेडेड एयर लॉन्च वर्जन तैयार किया जा रहा है। इसकी रेंज 800 किलोमीटर होगी। यानी हमारे लड़ाकू विमान हवा में रहते हुए दुश्मन के ठिकानों को इतनी दूर से ही तबाह कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट से मिली जमानत