राष्ट्रीयव्यापार जगत

लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम: आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट

देश में आम लोगों को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 से 85 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर डीजल प्रति लीटर  पेट्रोल प्रति लीटर 
दिल्ली 88.27 97.01
मुंबई 95.85 111.67
कोलकाता 91.42 106.34
चेन्नई  92.95 102.91

इन राज्यों में 100 रुपए के पार पेट्रोल का भाव

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपए चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

ये भी पढ़ें- महंगाई का डबल अटैक : रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में भी हुआ इजाफा

SMS से चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप बंद होने की आशंका; डीजल 25 रुपए प्रति लीटर महंगा, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर

रसोई गैस के दामों में भी हो चुका है इजाफा

रसोई गैस ग्राहकों को भी बीते दिन बड़ा झटका लगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक झटके में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए का इजाफा कर दिया। इसके बाद देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपए के करीब पहुंच गई है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button