राष्ट्रीयव्यापार जगत

IT Raid : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर छापेमारी, जानें क्या हैं आरोप?

देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि उनके आवास और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्चिंग चल रही है। IT विभाग के अधिकारी कंपनी के अन्य बड़े अधिकारियों से जुड़े परिसरों में भी तलाशी ले रहे हैं। उन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं।

पवन मुंजाल और हीरो मोटोकॉर्प पर क्या हैं आरोप?

मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर छापेमारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, IT टीम को जो संदेहजनक खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं।

रेड की खबर मिलते ही धड़ाम हुआ शेयर

छापेमारी की खबर सामने आते ही हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी धड़ाधड़ गिरने लगे। कंपनी के शेयर 2% तक गिर चुके हैं। बीते एक हफ्ते में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1% की गिरावट आई है। एक महीने में शेयर 11% टूटा है। मार्च 2021 के मुकाबले मार्च 2022 तक शेयर में 23% की गिरावट आ चुकी है। इस साल अभी तक शेयर्स ने 4 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पवन मुंजाल

पवन मुंजाल की नेटवर्थ कितनी है?

पवन मुंजाल हीरो ग्रुप के प्रमोटर हैं। वह बृजमोहन लाल मुंजाल के तीसरे बेटे हैं। वर्तमान में वह हीरो मोटोकॉर्प में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पदों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 3.2 बिलियन डॉलर (करीब 24.39 हजार करोड़ रुपए) है। मुंजाल 2021 में देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में 54वें नंबर पर थे। वहीं, 2021 बिलेनियर्स की लिस्ट में 665 नंबर पर रहे थे।

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम: आज कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानें आपके शहर में क्या हैं नए रेट

भारत के दोपहिया बाजार में है हीरो का दबदबा

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं। कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट हैं। भारत के दोपहिया बाजार में हीरो का दबदबा है। घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में इस कंपनी के पास 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button