Aakash Waghmare
23 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकी के बीच गुवाहाटी में टेस्ट मैच चल रहा है। वहीं इसके साथ ही मेहमान टीम भारत में 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। ICC 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल आज शाम जारी करेगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर शाम साढ़े 6 बजे किया जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा जो 8 मार्च तक चलेगा।
एक महीने तक चलने वाला टूर्नामेंट भारत और कोलंबो की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और USA के बीच मुंबई में खेला जाएगा। इस मेगा आयोजन में हर दिन ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबलें खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम USA, नीदरलैंड और नामीबिया सहित पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में मौजूद है। ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल है। जिन्हें 5 अलग-अलग समूह में बांटा गया है। सभी टीम अपने ग्रुप स्टेज के लीग मुकाबलें खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और PCB के बीच पिछले कुछ समय से संबंध ठीक नहीं चल रहे। जहां एशिया कप में भी दोनों देशों के बीच तनाव देखा गया। इस घटनाक्रम के मद्देनजर दोनों देशों ने निर्णय लिया कि भविष्य के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेले जाएंगे। साथ ही क्रिकेट टीमें एक-दूसरे के देशों में यात्रा नहीं करेगी।
T-20 विश्व की शुरुआत 2007 में हुई थी। संस्करण के पहले सीजन में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहली ट्रॉफी जीती थी जबकि भारत को दूसरा टाइटल जीतने में 17 सालों का लंबा इंतजार करना पड़ा। साल 2024 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर अपना दूसरा टाइटल जीता था। वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।