ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

Hyundai Alcazar 2024 : एक्सपर्ट से जानिए क्यों खरीदी जाए यह SUV, क्या हैं इसमें नए फीचर्स

Hyundai Alcazar 2024 का नया अवतार 9 सितंबर को लॉन्च हो गया है। अगर आप इस शानदार SUV को खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसके कुछ खास फीचर्स को आपको जानना चाहिए।

आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं Hyundai Alcazar Facelift 2024 के नए फीचर्स

1. इस एसयूवी में ग्राहकों को NFC तकनीक के साथ Digital Key मिलेगी, जिससे स्मार्टफोन को Door Handle पर टच करते ही गाड़ी अनलॉक हो जाएगी।

2. इस Digital Key को 3 अलग-अलग Users और एक समय में 7 Linked Device के साथ शेयर किया जा सकता है, जिससे कार को एक्सेस करना और भी आसान हो जाता है।

3. केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जो एक आकर्षक ट्वीन-स्क्रीन सेटअप है।

4. इंफोटेनमेंट सिस्टम में इन-बिल्ट नेविगेशन सपोर्ट और मल्टी-लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले दिया गया है। इससे गाड़ी को ड्राइव करने का अनुभव और भी आसान और सुविधाजनक हो जाता है।

5. इस एसयूवी में टच टाइप एसी कंट्रोल पैनल के साथ डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर दिया गया है, जिससे केबिन का तापमान यात्रियों के हिसाब से नियंत्रित किया जा सकता है।

6. हुंडई की ब्लूलिंक ऐप के जरिए इस कार में 70 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं, जिससे ड्राइविंग और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव हो जाती है।

7. इस एसयूवी की वॉयस कमांड फीचर हिंदी और इंग्लिश भाषा को भी समझ सकता है, जिससे स्थानीय भाषा में कमांड देना संभव हो जाता है।

8. इसमें रेन-सेंसिंग वाइपर्स और दूसरी रो में बैठने वालों के लिए वायरलेस चार्जर, मैग्नेटिक पैड, 8 स्पीकर Bose प्रीमियम साउंड सिस्टम और वॉयस-ऐनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे खास फीचर्स मिलेंगे।

9. गाड़ी के टॉप मॉडल में लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) के साथ 19 सेफ्टी फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिससे ड्राइविंग और भी सुरक्षित और सहज हो जाती है।

10. Hyundai Alcazar Facelift 2024 की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपए का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इस गाड़ी को आप अपने नजदीकी Hyundai डीलर के पास आसानी से बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- गेमिंग फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Sony PS5 Pro, जानें कीमत

संबंधित खबरें...

Back to top button