ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

टीकमगढ़ में नरबलि! सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी, मृतक युवक के पिता की भी आज ही हुई मौत

टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अखिलेश कुशवाहा (32 वर्ष) के रूप में की गई है, जिसका शव घर से थोड़ी दूर पठुलिया बाबा चबूतरे के पास मिला। अखिलेश के पिता गोला कुशवाहा का रविवार सुबह ही निधन हुआ था और घर में उनकी मानसिक रूप से कमजोर मां और दो छोटे भाई हैं।

चबूतरे के पास मिला नीबू

एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि अखिलेश शनिवार दोपहर करीब 3 बजे घर से दूध लेने के लिए निकला था। रविवार सुबह उसका शव घर से थोड़ी दूर पठुलिया बाबा चबूतरे के पास मिला। एएसपी ने बताया कि चबूतरे के पास नीबू, नमकीन, माचिस का पैकेट, बीड़ी का बंडल और एक चिलम मिली है। जिससे नरबलि का मामला लग रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

चंदेरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि घटनास्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। पुलिस इस मामले में ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ कर रही है।

सरपंच प्रतिनिधि ने की सीबीआई जांच की मांग

सतगवां पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रिंस यादव ने कहा कि अखिलेश कुशवाहा की किसी ने नरबलि दे दी है। उन्होंने टीकमगढ़ एसपी से निवेदन किया है कि इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि अगर इस मामले में 10 दिन के भीतर न्याय नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जांच के बाद कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जतारा अस्पताल भेज दिया है। जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल: बुजुर्ग ने खाई चूहामार दवा, इलाज के दौरान मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button