
स्पोर्ट्स डेस्क। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आगामी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा हो चुकी है। स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को एक बार फिर से टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने की फिराक में होगी। इससे पहले सिर्फ 2020 में वह फाइनल मुकाबले में पहुंचने सफल हुई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था।
धमाकेदार बल्लेबाज हरमनप्रीत ने महिला क्रिकेट टीम में अपनी खास पहचान बनाई है। उनका ये सफर कभी आसान नहीं रहा। प्रैक्टिस के लिए 30 किमी के सफर से लेकर आज वो 100 से भी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। इसके साथ ही बहुत सारी उपलब्धियां भी उनके साथ जुड़ चुकी हैं। 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली हरमनप्रीत को 2012 में महिला टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई। यह सिलसिला अब तक बरकरार है।
30 किमी दूर जाती थीं प्रैक्टिस के लिए
8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में जन्मी हरमनप्रीत कौर के घर शुरू से ही स्पोर्ट्स का माहौल था। उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर वॉलीबाल और बास्केटबॉल के खिलाड़ी थे। हरमनप्रीत का क्रिकेट के प्रति लगाव बचपन में ही शुरू हो गया था। वो गली-मोहल्लों में क्रिकेट खेलने लगीं। हरमनप्रीत कौर के कोच कमलदीश सिंह सोढ़ी ने बचपन में ही उनके अंदर क्रिकेट के प्रति लगाव को देखा और अच्छी कोचिंग के लिए मोटिवेट किया। इसके बाद हरमनप्रीत का जियान ज्योति स्कूल अकादमी में क्रिकेट सीखने का सिलसिला शुरू हुआ। यह उनके घर से 30 किमी की दूरी पर था। यहां कमलदीश सिंह सोढ़ी ने उन्हें क्रिकेट की ट्रेनिंग देनी शुरू की। हरमनप्रीत अपनी क्रिकेट की उपलब्धियों में कोच सोढ़ी की विशेष भूमिका मानती हैं।
करियर की शुरुआत अपने जिले से की
हरमनप्रीत का चयन सबसे पहले उनके जिले (मोगा) की टीम में हुआ। यहां से होते हुए उन्होंने पंजाब रणजी टीम में अपनी जगह बनाई। 2009 में उन्होंने भारतीय महिला टी-20 और वनडे टीम में डेब्यू किया। इसके बाद से उनकी सफलता का क्रम चल रहा है। इतना ही नहीं वो पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आइडल मानती हैं।
तीन एशिया कप कर चुकी हैं अपने नाम
बतौर कप्तान तीन एशिया कप अपने नाम करने वाली वो इकलौती भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने 2012, 2016 और 2022 टी-20 महिला एशिया कप में भारत को जीत दिलाई और भारतीय महिला टीम 2018 और 2024 में रनर अप रही। उनकी ही कप्तानी में पहली बार भारतीय महिला टीम ने 2020 में टी-20 वर्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी के साथ करार करने वाली वो पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
ये भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup 2024 : विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को मिली कमान