Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
दोहा। कतर की राजधानी में एक साक्षात्कार में हमास के वरिष्ठ नेता मोहम्मद नज्जाल ने कहा कि अंतरिम अवधि के दौरान हमास गाजा में सुरक्षा का नियंत्रण अपने हाथ में ही रखेगा। उन्होंने कहा इस समय संगठन यह वादा नहीं कर सकता कि वह पूरी तरह से निशस्त्रीकरण करेगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में गाजा युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है। हमास का यह रुख इस योजना के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। नज्जाल ने कहा हमास पांच साल तक के युद्धविराम के लिए तैयार है, ताकि गाजा के तबाह हो चुके इलाकों का पुनर्निर्माण किया जा सके, लेकिन इसके बाद के चरणों के लिए कोई गारंटी तभी दी जा सकती है जब फिलिस्तीनियों को स्वतंत्र राष्ट्र सुनिश्चित किए बिना कोई वादा करना कठिन है। हमें केवल बातों से निश्चिंत नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा हमास का उद्देश्य स्थायी शांति से पहले अपने लोगों की सुरक्षा और पुनर्निर्माण सुनिश्चित करना है।
उन्होंने गाजा में हाल ही में हुए सार्वजनिक फांसी अभियानों का भी बचाव किया, जिसमें हमास ने कुछ लोगों को युद्धकालीन अपराध और हत्या के आरोप में मौत की सजा दी थी। नज्जाल ने कहा कि युद्ध के दौरान असाधारण उपाय जरूरी होते हैं और यह कदम गाजा की आंतरिक सुरक्षा के हित में उठाया गया है। ट्रंप प्रशासन के शांति प्रयासों के बीच नज्जाल का यह बयान एक बड़ा अवरोध प्रकट करता है। डोनाल्ड ट्रंप ने 29 सितंबर को जो योजना प्रस्तुत की थी, उसमें हमास से तुरंत सभी बंधकों को रिहा करने और फिर क्रमिक रूप से अपने हथियार छोड़ने की मांग शामिल थी। गाजा के शासन को एक अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिशनल बॉडी द्वारा निगरानी किए जाने वाले तकनीकी प्रशासनिक समिति को सौंपने की बात कही गई थी। इस योजना को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का समर्थन भी मिला था।
उन्होंने कहा यह योजना हमास की सैन्य ताकत को खत्म कर देगी, उसके राजनीतिक नियंत्रण को समाप्त करेगी और सुनिश्चित करेगी कि गाजा भविष्य में इजराइल के लिए खतरा न बने। हमास का रुख इस योजना से मेल नहीं खाता। नज्जाल ने कहा हथियार छोड़ने का प्रश्न इस बात पर निर्भर करता है कि निशस्त्रीकरण परियोजना वास्तव में क्या है और हथियार किसके सुपुर्द किए जाएंगे। उन्होंने कहा यह मुद्दा केवल हमास से जुड़ा नहीं है, बल्कि अन्य फिलिस्तीनी सशस्त्र संगठनों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए और अंतिम निर्णय फिलिस्तीनी समाज की सामूहिक सहमति से होना चाहिए। इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इजराइल युद्धविराम समझौते का पालन कर रहा है और उम्मीद करता है कि हमास भी ऐसा करे।
इजराइली पीएम कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, हमास को पहले चरण में सभी बंधकों को रिहा करना था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। समझौते के अनुसार हमास को निशस्त्र होना चाहिए, इसमें कोई अपवाद नहीं है। उन्हें ट्रंप की 20-बिंदुओं वाली योजना का पालन करना होगा, नहीं तो समय समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर के हमले में हमास के लड़ाकों ने इजराइल में 1,200 लोगों की हत्या की थी और 251 को बंधक बना लिया था, जिसके जवाब में इजराइल ने गाजा पर व्यापक सैन्य कार्रवाई शुरू की। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अब तक गाजा में लगभग 68,000 लोग मारे जा चुके हैं। इस भीषण युद्ध और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद हमास ने अब तक अपने हथियार डालने की प्रतिबद्धता नहीं जताई है, जिससे गाजा में स्थायी शांति की संभावना अब भी अनिश्चित बनी हुई है।