
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार पहली मुलाकात में ही ब्रेकअप में बदल गया। इस बात से गुस्साए युवक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और फिर उसके प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार
इस मामले में शहर के लधेड़ी थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायद दर्ज कराई है। युवती ने शिकायत में बताया कि, कुछ समय पहले वो अपने मामा के घर भितरवार गई थी। जहां इंस्टाग्राम पर अरविंद बाथम नामक लड़के ने उसे सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर दिया था। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई, जो कुछ समय बाद और गहरी हो गई।
युवक की डिमांड पर भेजे वीडियो
जिसके बाद युवक के कहने पर युवती ने अपने कुछ वीडियो उसे भेज दिए। इसी बीच अरविंद ने युवती से प्यार का इजहार किया और उसने इसे स्वीकार भी कर लिया। युवती ने जब उससे मिलने की जिद्द की तो उसने ग्वालियर आने पर मुलाकात की बात कही।
पहली मुलाकात में सच आया सामने
दोनों ने रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया। युवती जब अरविंद से मिलने स्टेशन पहुंची तो वो उसे देखकर हैरान रह गई। युवक का चेहरा उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल की तस्वीर से मेल नहीं खा रहा था। अरविंद के बालों में सफेदी झांक रही थी, जब युवती ने उससे उसकी उम्र पूछी तो पता चला कि वह उससे 10 साल बड़ा है। यह जानने के बाद युवती वहां से वापस आ गई और बातचीत करना बंद कर दिया। उसने सोशल मीडिया और मैसेज में उसको इग्नोर करना शुरू कर दिया।
गुस्साए युवक ने वीडियो एडिट कर किए वायरल
युवती ने दोस्ती तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नाराज युवक उसे फोन पर परेशान करने लगा। अरविंद ने धमकी दी कि, अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो वह उसके वीडियो वायरल कर देगा। उसने अगर किसी और से शादी की तो जिंदा नहीं छोड़ेगा। युवती ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की और कहा कि उसकी उम्र में काफी अंतर है, वह उससे संबंध नहीं रखना चाहती। जिसके कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसके वीडियो एडिट कर वायरल कर दिए। इस बात का पता चलते ही युवती ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ग्वालियर थाने में शिकायत दर्ज कर भितरवार में दबिश दी। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस को आरोपी के कुछ ही दूरी पर छिपे होने का इनपुट मिला, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- Indore Crime News : किसने दी हैदर से हरिनारायण बने शख्स को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी