ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन में झुलसे एसआई गौतम दिल्ली रेफर, 5 लोग गिरफ्तार

ग्वालियर में सीएम के पुतला दहन के दौरान झुलसे एसआई दीपक गौतम की हालत नाजुक है। आग में झुलसने से उनकी छाती में गहरे घाव हो गए हैं, जिसके चलते आज एसआई गौतम को दिल्ली रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने 6 नामजद और 10 -15 अन्य के लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर हजीरा सब्जी मंडी विवादः पुतला दहन के दौरान एसआई गौतम झुलसे, अस्पताल में भर्ती

एसआई दीपक गौतम को एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया है।

RJN अपोलो से दिल्ली रेफर किया

हजीरा सब्जी मंडी शिफ्टिंग विवाद के दौरान पुतला दहन को रोकने में गंभीर रूप से घायल हुए एसआई दीपक गौतम को बुधवार को RJN अपोलो अस्पताल के डॉक्टर्स ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी अमित सांघी की मौजूदगी में एसआई गौतम को एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर नगर निगम ने जमींदोज की हजीरा सब्जी मंडी, धरना दे रहे कारोबार को खदेड़ा, कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया

पुलिस ने किया मामला दर्ज

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि डॉक्टर्स ने अनुसार दीपक गौतम 45 प्रतिशत झुलस गए है, उनकी छाती में गहरे घाव हैं, हाथ और चेहरा भी झुलसा है। एसपी ने कहा कि घटना के बाद धारा 307, 188, 147, 148, 149 और 353 IPC के तहत 6 नामजद और 10 -15 अन्य के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं 6 में से 5 की गिरफ्तारी हो गई है। घटना के वीडियो देखे जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: अवैध रूप से रखा 170 लीटर डीजल एवं 60 लीटर पेट्रोल पकड़ा, घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरते 2 आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button