ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में जीजा-साले पर फायरिंग : पैसों के लेन देन को लेकर बदमाश ने मारी गोली, दोनों घायल; पुलिस ने शुरू की जांच

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर और उसके साले को गोली मार दी। मामला लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। गोलीबारी में एक गोली ट्रांसपोर्टर की कमर में लगी है तो वहीं दूसरी गोली उसके साले के हाथ में लगी है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी बदमाश और उसके साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना मुराद थाना क्षेत्र के बड़ागांव हंसराज होटल पर शनिवार 9:00 बजे की है। होटल पर रतवाई गांव के रहने वाले रविंद्र राणा अपने सियावरी गांव के रहने वाले साले राहुल जाट और प्रदीप जाट के साथ बैठे हुए थे। तभी रविंद्र के मोबाइल पर दुहिया गांव के रहने वाले जनपद सदस्य अजीत राणा का फोन आया और वह उससे फोन पर गाली गलौज करने लगा।

जिसके बाद रविंद्र से मिलने के लिए अजीत हंसराज होटल पर अपने तीन साथियों के साथ जा पहुंचा। जहां अजीत ने बातचीत करने के लिए रविंद्र को होटल से बाहर बुलाया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा और देखते ही देखते मारपीट करने लगे। तभी अजीत और उसके साथियों ने गोलियां चला दी। एक गोली रविंद्र के पैर से पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई तभी दूसरी गोली उस पर चलाई तो रविंद्र का साला राहुल जाट उसके आगे आ गया तो वह गोली उसके कंधे पर जा लगी। दोनों जीजा साले गोली लगने से घायल हो गए।

बाल-बाल बचा दूसरा साला

वहां मौजूद दूसरा साला प्रदीप बाल-बाल बच गया और उसने परिजन और पुलिस को घटना की सूचना दी। गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

देखें वीडियो…

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर आरोपी अजीत और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ा गांव पुलिया के पास स्थित रतवाई गांव निवासी 34 वर्षीय रविंद्र राणा एक ट्रांसपोर्टर है और साथ ही खेती किसानी भी करता है। उसका पैसे के लेन-देन को लेकर पास के गांव में ही रहने वाले अजीत जाट से विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें- बचपन में माता-पिता से बिछड़ी, बालिका गृह में पली- बढ़ी, अब मल्टीनेशनल कंपनी में कर रही ट्रेनिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button