
उज्जैन। घर से लापता हुई 4 वर्षीय बालिका राजनंदिनी की मुंह दबाकर हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे कड़ी पूछताछ कर सबूत जुटाए जा रहा है।
बोरे में बंद मिला शव
बता दें कि 6 जून को छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय मासूम बालिका राजनंदिनी उर्फ नन्नू घर के सामने से खेलते खेलते लापता हो गई थी। चिमनगंज मंडी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू की थी। इस दौरान बुधवार शाम को जूना सोमवारिया क्षेत्र में एक नाले के पास बोरे में बंद बच्ची की लाश बरामद की गई थी।
4 पड़ोसी को लिया हिरासत में
गुरुवार को सुबह डॉक्टरों की 3 पैनल ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला कायम करते हुए पड़ोस में रहने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, हत्या क्यों की गई है इस बात का पता नहीं लग सका है।
आरोपियों से पूछताछ कर जुटा रहे सबूत
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। इसी के चलते हत्या का मामला कायम कर 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ कर सबूत जुटाए जा रहे हैं।
#उज्जैन में चार साल की मासूम की मुंह दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर नाले के पास फेंक दिया। #पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।@collectorUJN @MPPoliceDeptt @CommissionerUJN @ujjain_sp #UjjainPolice #PeoplesUpdate #MPNews #Crime @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/NgiDm6aGK2
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023
घर के बाहर से खेलते-खेलते हुई थी लापता
अंकपात क्षेत्र में स्थित छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय राजनंदिनी उर्फ नन्नू बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी। उसके लापता हो जाने पर परिजनों ने उसे काफी देर तक ढूंढा, लेकिन जब कुछ पता नहीं लग सका तो शाम को चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में गुम हुई 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, SP सहित पूरी टीम खोजने में लगी थी