Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
शर्म अल-शेख (मिस्र)। गाजा शांति समझौते (Gaza Peace Summit) के लिए मिस्र में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर अपने बयानों से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे संबंधों के साथ रहेंगे और इसके लिए उन्होंने खुद पहल की है।
इस दौरान ट्रम्प ने पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ मुड़कर पूछा- 'ऐसा है न?' सवाल सुनते ही ट्रम्प और मंच पर मौजूद बाकी नेता हंसने लगे। वहीं शहबाज शरीफ ने भी सिर हिलाकर हामी भरी।
मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में सोमवार को गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर से पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने लगभग आधे घंटे का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने भारत, पाकिस्तान, इजराइल, इटली और मिस्र सहित कई देशों का उल्लेख किया।
ट्रम्प ने अपने संबोधन में कहा- भारत एक महान देश है। उसके शीर्ष पर मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, जिसने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान अब अच्छे से साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ट्रम्प ने उन्हें 'अच्छा दोस्त' बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी कोशिशों से कई अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को खत्म करने में मदद मिली है।
ट्रम्प के बयान के ठीक पीछे खड़े पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तुरंत सिर हिलाकर उनकी बात से सहमति जताई। मौके पर शरीफ की बॉडी लैंग्वेज और प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कई अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों ने लिखा कि शहबाज शरीफ ट्रम्प के 'यस मैन' की तरह नजर आ रहे थे।
बाद में अपने संबोधन में शरीफ ने ट्रम्प की तारीफ करते हुए कहा- राष्ट्रपति ट्रम्प वास्तव में शांति पुरुष हैं। उनके प्रयासों से भारत-पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित हुई है। उन्होंने न केवल दक्षिण एशिया बल्कि दुनिया में आठ जगह संघर्षविराम कराए हैं।
गाजा समिट के दौरान एक और वाकया चर्चा में रहा। ट्रम्प ने मंच पर मौजूद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से कहा- 'आप खूबसूरत हैं।' इसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में जोड़ा, अगर अमेरिका में किसी महिला को खूबसूरत कहा जाए, तो आपका राजनीतिक करियर खतरे में पड़ सकता है, लेकिन मैं जोखिम उठाऊंगा। ट्रम्प ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेलोनी नाराज नहीं होंगी क्योंकि 'वह सच में खूबसूरत हैं।' उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई महिला नेताओं ने इसे 'अनुचित' बताया।
गाजा शांति सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने हिस्सा लिया। उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की। सिंह ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया- गाजा शांति सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। भारत और मिस्र के बीच एक मजबूत रणनीतिक साझेदारी है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा शांति समझौते में मध्यस्थता के लिए ट्रम्प को सोने का शांति कबूतर उपहार में दिया। यह गिफ्ट उन्हें इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम कराने की भूमिका के लिए दिया गया।
ट्रम्प की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत-
ट्रम्प सोमवार को इजराइल भी पहुंचे, जहां उन्होंने रिहा हुए बंधकों और उनके परिवारों से मुलाकात की तथा इजराइली संसद (Knesset) को भी संबोधित किया।
अपने भाषण में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने अब तक 8 अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को रोका है। मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है। लेकिन मैं यह सब नोबेल पुरस्कार के लिए नहीं करता। ट्रम्प ने कहा कि उनका मकसद दुनिया में 'स्थाई शांति' लाना है और गाजा समझौता उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।