Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
Hemant Nagle
14 Oct 2025
Mithilesh Yadav
14 Oct 2025
People's Reporter
14 Oct 2025
People's Reporter
14 Oct 2025
भोपाल। भोपाल में दिवाली के महापर्व पर विश्व हिंदू परिषद के बजरंग दल द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं। जिसमें मुख्य रूप से हिंदू लोगों से गुजारिश की गई हैं। होर्डिंग में लिखा है, 'दिपावली की खरीदी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दिवाली मना सकें'। दरअसल, बजरंग दल ने एक बैठक में निर्णय लिया था कि., मिठाई, ज्वैलरी, या पटाके से लेकर दिवाली में उपयोग होने वाला सभी सामान हिंदूओं से खरीदा जाए। अब इस मामले में प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा के नए बयान सामने आए है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि, 'यह फैसला देश में स्वदेशी व्यवहार को जागृत करता है, साथ ही यह भी निश्चित करता है कि हिंदू अपने पवित्र त्योहार के लिए सामान सुरक्षित और स्वच्छ जगह से खरीदारी कर रहा है।' वहीं, मामले पर कांग्रेस नेता पी.सी शर्मा ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'फैसला सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ है।'
बजरंग दल ने अपनी हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया था, कि आने वाले हिंदू त्योहारों पर खरीदारी केवल उन्हीं लोगों से की जाएगी जो सनातन धर्म के अनुयायी हैं, और जो दिवाली जैसे पर्वों को मनाते हैं। चाहे मिठाई हो, ज्वैलरी हो या पटाखे, हर वस्तु उन्हीं दुकानों से खरीदी जाएगी, जहां हिंदू परंपराओं का पालन होता है। जहां दिवाली पर दीप जलाए जाते हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि व्यापार और व्यवहार अब केवल सनातनियों के साथ ही किया जाएगा।
वहीं, मामले पर विश्व हिंदू परिषद के प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौहान ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, कि संगठन की ओर से लगवाए इन पोस्टर्स का एकमात्र उद्देश्य हिंदू दुकानदारों, व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी वालों का समर्थन करना है, ताकि साल में एक बार आने वाले इस त्योहार से वो कुछ कमाई कर सकें और उनकी भी दिवाली अच्छी मना सके।