ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Chhatarpur News : बीच बाजार गैस सिलेंडर में विस्फोट, महिला-बच्चे समेत 38 लोग झुलसे

छतरपुर। जिले के बिजावर में रविवार दोपहर ढाई बजे एक चाट की हाथ ठेले पर गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे बीच बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बिजावर के व्यस्त बस स्टैंड पर हुई, जहां चाट के ठेले पर रखा 5 किलो का गैस सिलेंडर अचानक फट गया। हादसे में 38 लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को पहले बिजावर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

विस्फोट के दौरान बस स्टैंड पर भारी भीड़

घटना साप्ताहिक बाजार के दौरान हुई, जब बस स्टैंड पर भारी भीड़ थी। चाट के ठेले पर रखे 5 किलो के गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आसपास खड़े लोग झुलस गए। विस्फोट की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे।

देखें वीडियो…

घायलों को भेजा जिला अस्पताल

विस्फोट के बाद 34 गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि 4 मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज बिजावर के निजी क्लिनिक में किया गया। घायलों में से कई की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि कुछ को गहरी जलन और चोटें आई हैं।

अपर कलेक्टर मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अपर कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों से घायलों के इलाज के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Indore News : घर के बाहर लिखा- ‘यह मकान बिकाऊ है’, हिंदू परिवार ने लगाया मुस्लिम प्रताड़ना का आरोप; पुलिस ने की कार्रवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button