Mithilesh Yadav
10 Sep 2025
प्रीति जैन
भोपाल। नवरात्रि में इस बार गरबे के लिए यंगस्टर्स का फोसक ड्रेस से ज्यादा फनी और गरबा के दौरान डिफरेंट दिखने वाली एक्सेसरीज पर है। गरबा एक्सेसरीज व ड्रेस डिजाइनर पिंकी सचदेव ने बताया कि अपने डांस के दौरान हर कोई हटकर दिखना चाहता है, इसलिए एक्सेसरीज से अपने लुक को हटकर दिखाना चाहता है। इस दौरान बेस्ट प्रॉप्स व एक्सेसरीज जैसे कॉम्पिटिशन भी होते हैं। इस बार बोहो परांदा, चश्मों के ऊपर रंग-बिरंगा कढ़ाईदार कच्छी वर्क, चश्मों पर लटकन और लहंगे के साथ लगने वाली डोरी के ऊपर लगते बड़े-बड़े साइज के लटकन खास नजर आ रहे हैं। पेपट वाली डांडिया स्टिक नई हैं।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर की हर जनसुनवाई में आते हैं कई लोग, बार-बार आवेदन दिए पर अब तक नहीं हो सका समस्या का समाधान
कच्छी वर्क से सजी रंग-बिरंगी पगड़ियां इस बार लड़कियों की भी ज्वाइस बनीं हुईं हैं। इसके साथ खासतौर पर तैयार किए गए रंग-बिरंगे चश्मों के ऊपर कहीं गरबा लिखा है तो कहीं मां। चश्मे की फ्रेम के ऊपर भी कच्छी वर्क किया गया है, जो डांस के दौरान डिफरेंट लुक देगा।
गोटा लेस से सजी कठपुतली शैली की डांडिया स्टिक इस बार खास हैं। इसमें राजा-रानी थीम सबसे खास है। इसके अलावा कौड़ियों व गोटा जरी वाली डांडिया स्टिक भी डांस को खास बनाएंगी।
ये भी पढ़ें: पीएचई संभालेगा अब नल जल योजना के मेंटेनेंस का काम, जल्द निपटेंगी समस्याएं
वहीं डांस के दौरान कच्छी वर्क से सजी हाथियों और मोर की डिजाइन वाली छतरियां भी डिमांड में है। गरबा के दौरान कई यंगस्टर्स इन्हें लहराते हुए नजर आते हैं। यह कई सारे डिजाइन्स में आ रहीं हैं।
कच्छी लेस व कौड़ियों सजे हेयर बो इस बार खास है। वहीं लटकनदार ड्रीमकैचर स्टाइल के हेयर एक्ससेरीज हेयर स्टाइल को भी नया लुक देंगे। इसमें कांच व कौड़ियों का भरा हुआ काम पूरे बालों का कवर करेगा और डांस के दौरान खूब लहराएगा भी।