
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बीती रात अपना 33 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कई सेलेब्स, फैंस और दोस्तों ने उन्हें बर्थडे विश किया। अपने फैंस की विशिज का रिप्लाय एक्टर ने कुछ अलग अंदाज में दिया। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन के साथ कार्तिक आर्यन की यह पहली फिल्म होगी। करण के साथ एकता कपूर भी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर
कार्तिक आर्यन ने करण जौहर और एकता कपूर के साथ मिलकर नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा एक अनफॉरगेटेबल चैप्टर, अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। यह विषय मेरे दिल के करीब है, मैं सुपर एक्साइटिड और प्राउड फील कर रहा हूं कि मैं मेरी न्यू जर्नी टेलेंटेड व्यक्ति संदीप और पॉवर हाउस करण और एकता के साथ शुरू करने जा रहा हूं।
करण जौहर और एकता कपूर ने फिल्म का पोस्टर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
भारतीय सेना के काम को सेलिब्रेट करेगी फिल्म : संदीप मोदी
फिल्म को असीम अरोड़ा द्वारा लिखा गया है, वहीं संदीप मोदी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बताते हुए संदीप मोदी कहते हैं कि फिल्म भारतीय सेना के काम को सेलिब्रेट करेगी। यह पहली बार है कि कार्तिक किसी वॉर ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे। संदीप इससे पहले ‘आर्या’ और ‘द नाइट मैनेजर’ जैसी सीरीज को डायरेक्ट कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक और करण की यह फिल्म एक बिग बजट वाली वॉर ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स ने अभी इसके नाम को रिवील नहीं किया है।
खत्म हुई कार्तिक और करण की लड़ाई
बता दें, करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच विवाद चल रहा था, जो अब खत्म हो गया है। करण ने 2021 में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वे ‘दोस्ताना 2’ के लिए दोबारा कास्टिंग करेंगे। यह घोषणा करण जौहर ने कार्तिक के साथ कुछ सीन्स की शूटिंग करने के बाद की थी। करण ने बताया था कि कुछ प्रोफेशनल दिक्कतों की वजह से फिल्म पर दोबारा काम किया जाएगा। इसके बाद कार्तिक को फिल्म से निकालने की खबर सामने आई थी। हालांकि, कार्तिक ने कभी भी इस बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से डेब्यू किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने पांच मिनट का मोनोलॉग दिया था, जिसने फिल्म को सुपरहिट और कार्तिक को सुपरस्टार बना दिया। कार्तिक आखिरी बार फिल्म सत्यप्रेम की कथा में दिखाई दिए थे। उन्होंने अभी तक 16 फिल्मों में काम किया है। जिसमें से धमाका और फ्रेडी जैसी फिल्में OTT पर रिलीज हुई थीं। वहीं अन्य 13 फिल्में थिएटर में रिलीज हुई थीं। 13 फिल्मों में से 8 फिल्में हिट रहीं, जिसमें- प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका-छुपी, पति-पत्नी और वो, भूल भुलैया 2, शहजादा शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल कार्तिक 2 फिल्मों में दिखाई देंगे। वो इन दिनों कबीर खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म चंदू चैपिंयन की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल 14 जून को रिलीज हो सकती है। इसके अलावा वे फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आएंगे, जो 31 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो सकती है।
(इनपुट – सोनाली राय)
One Comment