ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी का निधन, CM ममता बनर्जी ने सभी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी का शनिवार को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि, विश्वनाथ चौधरी को पिछले सप्ताह एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आज सुबह 6 बजकर 42 मिनट पर उनका निधन हो गया।

बालुरघाट सीट से 8 बार विधायक रहे

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के नेता विश्वनाथ चौधरी दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट सीट से 8 बार विधायक रहे थे। वह 1987 से 2011 तक पश्चिम बंगाल सरकार में जेल एवं समाज कल्याण मंत्री रहे थे।

CM ममता बनर्जी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी के निधन पर दुख जताया और उनके सम्मान में राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया। सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया- राज्य के पूर्व मंत्री विश्वनाथ चौधरी के निधन से दुखी हूं। हालांकि वह विपक्षी दल के नेता रहे हैं, लेकिन तब भी हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध थे। उनकी बीमारी के बारे में सुनकर हमने उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज की व्यवस्था की, लेकिन कोई भी प्रयास काम नहीं आया। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पूर्व मंत्री के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप आज राज्य सरकार के सभी कार्यालयों, निगमों आदि में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।

ममता बनर्जी फिलहाल नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए नयी दिल्ली में मौजूद हैं। आरएसपी महासचिव मनोज भट्टाचार्य ने कहा कि विश्वनाथ चौधरी का अंतिम संस्कार बालुरघाट में किया जाएगा।

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button