
चंडीगढ़ पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 7 करोड़ रुपए के चेक बाउंस मामले में हुई है, जो 2023 में दर्ज किया गया था। मामले में हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित कंपनी श्री नैना प्लास्टिक की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
7 करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला
विनोद सहवाग के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में मामला दर्ज है। यह मामला श्री नैना प्लास्टिक नामक कंपनी से जुड़ा है, जिसने दिल्ली की जाल्टा फूड एंड बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन डायरेक्टर्स विनोद सहवाग, विष्णु मित्तल और सुधीर मल्होत्रा के खिलाफ शिकायत की थी।
कंपनी ने आरोप लगाया कि उसे कुछ सामग्री आपूर्ति का ऑर्डर दिया गया था, जिसकी कुल कीमत 7 करोड़ रुपये थी। इस भुगतान के लिए जून 2018 में एक-एक करोड़ रुपए के सात बैंक चेक दिए गए थे, लेकिन ये सभी चेक बाउंस हो गए। जब भुगतान नहीं हुआ, तो कंपनी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला अदालत तक पहुंचा।
कोर्ट के समनिंग ऑर्डर को चुनौती दी थी
पिछले साल लोअर कोर्ट ने विनोद सहवाग समेत तीनों आरोपियों को समन जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, विनोद सहवाग ने इसके खिलाफ सेशंस कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका (रिवीजन पिटीशन) दाखिल की थी। उन्होंने दावा किया था कि उनका इस कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। विनोद सहवाग ने कोर्ट में दलील दी थी कि वे न तो कंपनी के डायरेक्टर हैं और न ही कर्मचारी। साथ ही, कंपनी के दिन-प्रतिदिन के संचालन में भी उनकी कोई भूमिका नहीं है। इसके बावजूद, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया।
10 मार्च को जमानत पर सुनवाई
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने विनोद सहवाग को कोर्ट में पेश किया, जहां उनके वकील ने जमानत याचिका दायर की। हालांकि, पुलिस ने इस याचिका का कड़ा विरोध किया। अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला 10 मार्च तक के लिए सुरक्षित रख लिया और तब तक विनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं विनोद सहवाग
गौरतलब है कि विनोद सहवाग पहले भी आर्थिक अनियमितताओं और वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में विवादों में रह चुके हैं। इस बार गिरफ्तारी के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अब अदालत के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि क्या उन्हें जमानत मिलेगी या कानूनी कार्रवाई और आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला बाख की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सिर पर गोली लगने का घाव, सुसाइड की आशंका
One Comment