ताजा खबरराष्ट्रीय

24 साल बाद ओडिशा विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे नवीन पटनायक, BJD विधायक दल का नेता चुना गया

भुवनेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि वह ओडिशा विधानसभा में नेता विपक्ष का दायित्व निर्वहन करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए पटनायक ने कहा कि यह निर्णय बीजद विधायक दल की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा, “हमने बीजद के विधायकों की बैठक की। जिसमें मुझे विपक्ष का नेता और बीजद विधायक दल का नेता चुना है।”

प्रसन्ना आचार्य बने विपक्ष के उपनेता

वरिष्ठ विधायक प्रसन्ना आचार्य को विपक्ष का उपनेता नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व अध्यक्ष प्रमिला मलिक सदन में विपक्ष की मुख्य सचेतक होंगी। पटनायक ने प्रताप केशरी देब को विधानसभा में विपक्ष का उप मुख्य सचेतक नियुक्त किया। राज्य में 24 साल तक शासन करने वाली बीजू जनता दल (बीजद) हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा के हाथों सत्ता खो बैठी।

शिकस्त देने वाले BJP नेता से यूं मिले पटनायक

ओडिशा में नवनिर्वाचित विधायकों का मंगलवार (18 जून) को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान खास नजारा देखने को मिला। पूर्व सीएम BJD प्रेसिडेंट नवीन पटनायक का सामना भाजपा के लक्ष्मण बाग से हुआ। तभी पटनायक ने बाग से कहा, ”ओह, आपने मुझे हरा दिया। आपको जीत की बहुत-बहुत बधाई।” उनके ये कहते ही वहां खड़े सभी लोग हंसने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दो सीटों से लड़ा था चुनाव

नवीन पटनायक ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ा था। इसमें से बोलांगिर जिले की कांटाबांजी सीट पर उन्हें हार सामना करना पड़ा। भाजपा नेता लक्ष्मण बाग ने 16334 वोट से पटनायक को हराया है। बाग को 90876 वोट मिले, वहीं पटनायक को 74532 वोट मिले। हालांकि, पटनायक ने अपनी पारंपरिक हिंजिली विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था। यहां से उन्हें जीत भी हासिल हुई, लेकिन जीत का अंतर बहुत मामूली 4636 वोट का रहा है।

15वें सीएम बने मोहन चरण माझी

ओडिशा में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनीहै। मोहन चरण माझी (52) ने बुधवार (12 जून) को राज्य के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री के तौर पर कनक वर्धन सिंह देव (67) और प्रवति परिदा (57) ने भी शपथ ली। जनता मैदान में राज्यपाल रघुबर दास ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। माझी की कैबिनेट में 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री शामिल हैं।

BJP ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की

भाजपा को पहली बार ओडिशा में स्पष्ट जनादेश मिला। जिससे बीजू जनता दल (बीजद) का 24 साल पुराना शासन खत्म हो गया। राज्य की 147 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 78 सीट हासिल करके सत्ता में आई, जबकि पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद को 51, कांग्रेस को 14, माकपा को एक सीट मिली और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। पिछली विधानसभा में बीजद के 113 विधायक थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली से दरभंगा जा रही Spicejet की फ्लाइट में बंद हुआ AC, गर्मी से यात्रियों की हालत खराब, सामने आया VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button