Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में एक सनसनीखेज मोड़ तब आया जब मल (गंदगी) खिलाने के आरोप लगाने वाले युवक ने खुद ही अपने बयान को झूठा और दबाव में दिया गया बताया। युवक ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसे झूठा आरोप लगाने के लिए उकसाया और मोटरसाइकिल व आर्थिक मदद का लालच दिया।
इस आधार पर शुक्रवार को युवक ने जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा बरवाह गांव के युवक ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से मुलाकात की थी। यह मुलाकात पटवारी द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो के जरिए चर्चा में आई थी। युवक ने दावा किया था कि जब वह अपने भाई की मोटरसाइकिल लेने गांव के सरपंच के पति और बेटे के पास गया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर उसे मानव मल खिलाया।
हालांकि, दो दिन बाद युवक ने जिला कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में इस कथित अमानवीय घटना को झूठा बताया। उसने कहा कि कांग्रेस नेता उसे ओरछा ले गए और वहां झूठा बयान देने का दबाव बनाया। बदले में उसे मोटरसाइकिल और पैसे देने का वादा किया गया।


मुंगावली पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। थाना प्रभारी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कृत्य जातीय वैमनस्य फैलाने का प्रयास भी हो सकता है।
शपथ पत्र में युवक ने साफ तौर पर स्वीकार किया कि उसने दबाव में आकर गलत बयान दिया था, और इस झूठे आरोप का वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया। प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है और इस मामले की न्यायिक जांच की तैयारी चल रही है।
घटना के उजागर होने के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल है। हालांकि अब तक इस पर कांग्रेस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।