एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ गुरुवार यानी कि 7 सितंबर को धमाल मचाने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टिकट्स की एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि फैंस ‘पहला दिन पहला शो’ मिस करना नहीं चाहेंगे। जवान अपनी रिलीज डेट के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की जवान ने गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि गदर 2 ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन 18.5 करोड़ की कमाई की थी, वहीं जवान ने एडवांस बुकिंग से अभी तक 21.14 करोड़ का कलेक्शन पक्का कर लिया है। कल तक फिल्म के रिलीज होते-होते इस आंकड़े में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
सबसे ज्यादा टिकट तेलुगू, तमिल और हिन्दी में बिके
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जवान के पहले दिन के टिकट्स हिन्दी भाषा में सबसे ज्यादा 6,75,735 बिक चुके हैं। तमिल में 28,945, वहीं तेलुगू की बात करें तो 24,010 और हिन्दी आईमैक्स में 13,268 टिकट्स बिक गए हैं। जिनका टोटल किया जाए तो 7.41 लाख टिकट्स की एडवांस बुकिंग हुई है। इन सभी का कलेक्शन टोटल किया जाए तो वो लगभग 21.14 करोड़ रुपए होता है।
https://twitter.com/urstrulyMahesh/status/1699297467089527092?s=20
महेश बाबू ने फिल्म जवान की टीम को दी बधाई
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने शाहरुख और नयनतारा की फिल्म जवान को लेकर ट्वीट किया है। महेश बाबू ने फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच चल रहे एक्साइटमेंट और शाहरुख के क्रेज को बताते हुए जवान की पूरी टीम को शुभकामनाऐं दी। साथ ही उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ देखने की प्लानिंग कर रहे हैं।
(इनपुट - विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- FUKREY 3 का ट्रेलर लॉन्च, पंकज त्रिपाठी और वरूण शर्मा उर्फ ‘चूचा’ की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल… 2 घंटे में मिले 15 लाख से ज्यादा व्यूज