इंदौर - हीरानगर थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर तेज रफ्तार एक्टिवा चढ़ा कर उसे मारने की कोशिश की करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। टक्कर मारने के बाद आरोपी एक्टिवा से ऐसा भागा कि वो किसी जगह जाकर टकरा गया था। जिससे उसका पैर टूट गया। घटना के सीसीटीवी सामने आने के बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए। 24 घंटे में को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पैर टूटने के कारण उसका पहले इलाक करवा गया जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया वही सनकी आशिक पर 10 अपराध दर्ज हैं।
हीरा नगर पुलिस के अनुसार घटना बुधवार शाम को कल्पना नगर क्षेत्र में आरोपी राजेन्द्र चौरसिया ने युवती को रास्ते में रोककर उसके साथ रहने की जिद की। जब युवती ने इनकार किया जिसके बाद दोनों की बहस हो गई। इस दौरान युवती ने आरोपी के ऊपर हाथ में पत्थर लेकर उसका विरोध किया , युवती द्वारा पत्थर उठाने के बाद आरोपी गुस्से में आ गया, उसने तेज रफ्तार से एक्टिवा चढ़ा दी और भाग गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। युवती की शिकायत पर हीरानगर पुलिस ने राजेन्द्र के खिलाफ छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था।