ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सैफ अली खान की एआई फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुए शत्रुघ्न सिन्हा, एक यूजर ने लिखा- स्पीडी रिकवरी पोस्ट के लिए AI का इस्तेमाल किया

हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ अली खान की एक एआई द्वारा बनाई गई फोटो शेयर की। फोटो में सैफ अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और करीना कपूर उनके पास बैठी हुई हैं। इस फोटो के साथ शत्रुघ्न ने सैफ के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए एक मैसेज भी लिखा। हालांकि, फेक फोटो शेयर करने के कारण वह सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। कई यूजर्स ने इस पर नाराजगी जताई, जबकि कुछ ने दावा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा का अकाउंट हैक हो गया है।

करीना और सैफ अली खान के लिए मांगी शुभकामनाएं 

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमारे प्रिय सैफ अली खान पर एक बेहद दुखद और ट्रैजिक हमला हुआ, जिसमें वह घायल हो गए। भगवान का शुक्र है कि वो अच्छे से रिकवर हो रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके परिवार, विशेष रूप से राज कपूर की पोती और सैफ की पत्नी करीना कपूर खान, और उनके पूरे परिवार के साथ हैं।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘एक विनम्र अपील है कि ब्लेम गेम बंद करें। पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है। हम मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिंता और उनके उपायों की सराहना करते हैं। इस मामले को और जटिल मत बनाइए। मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। जितना जल्दी उतना बेहतर होगा।’

अजित पवार और एकनाथ शिंदे का किया शुक्रिया अदा 

अजित पवार और एकनाथ शिंदे का किया शुक्रिया अदा  करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, ‘डिप्टी सीएम अजित पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे जी का इस मामले को गंभीरता से समझने और अत्यधिक प्रयास करने के लिए धन्यवाद। आखिरकार, सैफ अली खान एक बेहतरीन स्टार, प्रतिभाशाली अभिनेता और पद्मश्री एवं नेशनल अवॉर्ड विजेता हैं। कानून अपना काम करेगा, क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’

 

पोस्ट देखने के बाद लोगों ने किया जमकर ट्रोल  

शत्रुघ्न सिन्हा की पोस्ट सामने आने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘उन्होंने स्पीडी रिकवरी पोस्ट के लिए AI का इस्तेमाल किया।’ वहीं एक ने लिखा, ‘शादी के कार्ड में जैसे दर्शनाभिलाषी में जैसे पड़ोसी के बच्चे का नाम भी डाला जाता है, वैसे ही सिन्हा जी ने राज कपूर से लेकर एकनाथ शिंदे का नाम लिख मारा है। सैफ के नौकर चाकर का नाम रह गया, वो भी लिख देते।’ कई यूजर्स काफी फनी कमैंट्स करते नजर आए ।

शत्रुघ्न सिन्हा ने डिलीट की पोस्ट

ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। कई यूजर्स ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। हालांकि, रविवार दोपहर को शत्रुघ्न सिन्हा ने वहीं पोस्ट दोबारा शेयर की, लेकिन इस बार उसमें AI से बनाई गई फेक फोटो शामिल नहीं थी।

ये भी पढ़ें- असम : मुश्किल में फंसे राहुल गांधी, उन पर गुवाहटी में दर्ज हुई एफआईआर, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ दिए थे बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button