
ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) 2025 का ऐलान हो चुका है। इस बार भारत की ओर से पायल कपाड़िया की चर्चित फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में अपनी खास जगह बनाई, हालांकि अवॉर्ड जीतने से यह फिल्म चूक गई। इस प्रतिष्ठित सम्मान को स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ ने अपने नाम कर लिया।
द लंचबॉक्स को मिल चुका है बाफ्टा अवॉर्ड्स
78वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 16 फरवरी 2025 को आयोजित हुआ। इस समारोह में साल 2024 में ब्रिटिश सिनेमाघरों में रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों को सम्मानित किया गया। पायल कपाड़िया की फिल्म इस अवॉर्ड में नॉमिनेशन पाने वाली सातवीं भारतीय फिल्म बनी। खास बात यह रही कि बीते एक दशक में, इरफान खान की ‘द लंचबॉक्स’ के बाद यह पहली भारतीय फिल्म थी, जिसे बाफ्टा नॉमिनेशन मिला था।
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी क्या है
पायल कपाड़िया की फिल्म एक नर्स की जिंदगी पर बेस्ड है। इस फिल्म में नर्स बनीं लीड किरदार का नाम प्रभा है। फिल्म की कहानी उसी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती घूमती है। प्रभा अपने पति से काफी समय से अलग रह रही होती है। अचानक उसे एक दिन अपने पति का दिया एक गिफ्ट मिलता है। यहीं से उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और उसका पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।
बाफ्टा 2025 विजेता फिल्म
बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज का खिताब स्पेनिश क्राइम-म्यूजिकल ‘एमिलिया पेरेज’ को मिला, जिसने अपनी अनूठी कहानी और शानदार प्रस्तुति से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया।
बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के विनर्स की लिस्ट
- बेस्ट फिल्म: कॉन्क्लेव
- बेस्ट ब्रिटिश फिल्म: कॉन्क्लेव
- बेस्ट निर्देशक: ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट एक्टर: एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
- बेस्ट एक्ट्रेस: मिकी मैडिसन (एनोरा)
- बेस्ट को-एक्टर: कीरन कल्किन (ए रियल पेन)
- बेस्ट को-एक्ट्रेस: जो सलदाना (एमिलिया पेरेज)
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: वॉलेस एंड ग्रोमिट: वेंजेंस मोस्ट फाउल
- बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म: एमिलिया पेरेज
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री: सुपरमैन: द क्रिस्टोफर रीव स्टोरी
- बेस्ट राइजिंग स्टार अवॉर्ड: डेविड जॉनसन