
बुरहानपुर जिले में जंगल से अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है। अतिक्रमणकारियों ने टीम पर पत्थरों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में 6 से अधिक वनकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। ये घटना नेपानगर की नावरा रेंज के बाकड़ी की बताई जा रही है। बुरहानपुर क्षेत्र में 15 दिनों के अंदर वन और पुलिसकर्मियों पर हमले की यह दूसरी घटना है।
#बुरहानपुर: जंगल से अतिक्रमण हटाने गई #वन_विभाग और #पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने पत्थरों से किया हमला, वाहन हुए क्षतिग्रस्त।@minforestmp @Dial100_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/NBiote4ud9
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2022
हमले में वनकर्मी और पुलिसकर्मी घायल
जानकारी के मुताबिक, नावरा रेंज के जंगलों में पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला जारी है। यहां कई मकान अतिक्रमण करके बनाए गए हैं। उसे हटाने के लिए टास्क फोर्स की टीम बुधवार दोपहर ग्राम बाकड़ी पहुंची। जहां टपरियां तोड़ते समय टास्क फोर्स की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने गोफन से पत्थर बरसाए। इस हमले में 6 से अधिक वनकर्मी और पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं टीम के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घायलों का चल रहा इलाज
हमले में घायल हुए पुलिस एवं वनकर्मी को उपचार के लिए नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया जा रहा है कि हमले में जेसीबी मशीन, तहसीलदार के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: एक्शन में CM शिवराज : इंदौर ADM पवन जैन को हटाया, दिव्यांग से दुर्व्यवहार का मामला
पहले भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले 11 अक्टूबर को भी बाकड़ी सीवल रोड पर जामुन नाले के समीप वनकर्मियों पर हमला हुआ था। जिसमें करीब 8 वनकर्मी घायल हुए थे 15 दिन के भीतर यह दूसरा हमला है। अभी भी लगातार नावरा रेंज के पानखेड़ा बीट में अवैध कटाई जारी है।