नई दिल्ली। एलन मस्क ने एक नए छंटनी के दौर में टेस्ला की पूरी चार्जिंग टीम को ही हटा दिया। यह सभी के लिए एक हैरान करने वाला फैसला है। टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क (Tesla Supercharger Network) में छंटनी इसके कनेक्टर का उपयोग करने के लिए फोर्ड और जनरल मोटर्स जैसे शीर्ष वाहन निर्माताओं को शामिल करने के बावजूद हुई है। बता दें कि टेस्ला के सुपरचार्जर नेटवर्क में नॉर्थ अमेरिकन चार्जिंग स्टैंडर्ड (NCS) नामक एक कनेक्टर तकनीक है, जिसे प्रमुख वाहन निर्माताओं द्वारा अपनाया जा रहा है।
टेस्ला के CEO ने वरिष्ठ कर्मचारियों को एक ईमेल में उनसे कहा कि वे ऐसे कर्मचारियों को हटा दें जो ‘स्पष्ट रूप से उत्कृष्ट, आवश्यक और भरोसेमंद परीक्षा पास नहीं करते हैं’ या इस्तीफा दे दें। चार्जिंग के प्रभावित कर्मचारियों में से एक विल जेमिसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया- ‘उन्होंने हमारे पूरे चार्जिंग संगठन को जाने दिया’। उन्होंने पोस्ट किया- ‘चार्जिंग नेटवर्क, एनएसीएस और पूरे उद्योग में हम जो रोमांचक काम कर रहे थे, उसके लिए इसका क्या मतलब है मुझे अभी तक नहीं पता, यह कितना अजीब सफर रहा है।
https://twitter.com/willjameson/status/1785304036545315065
एलन मस्क के ईमेल के हवाले से टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला कुछ नए सुपरचार्जर स्थानों और वर्तमान में निर्माणाधीन पूर्ण स्थानों का निर्माण जारी रखेगा। आपको बता दें कि नई नौकरियों में कटौती तब हुई जब टेस्ला (Tesla layoffs) ने पुनर्गठन योजना के हिस्से के रूप में अपने वैश्विक कार्यबल के 10 प्रतिशत से अधिक को हटा दिया। एलन मस्क ने टेस्ला की पब्लिक पॉलिसी टीम को भी निकाल दिया है।
ये भी पढ़ें- चीन का नया पैंतरा! भारत आने का प्लान टालकर अचानक वहां क्यों पहुंचे Elon Musk, Tesla कारों पर लगे सभी प्रतिबंध हटाए