अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

चीन का नया पैंतरा! भारत आने का प्लान टालकर अचानक वहां क्यों पहुंचे Elon Musk, Tesla कारों पर लगे सभी प्रतिबंध हटाए

नई दिल्ली। भारत से टकराव के बीच अब चीन दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के जरिए निशाना साधने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, एलन के भारत आने की चर्चाओं के बाद अचानक उन्होंने दौरा रद्द कर चीन जाने का फैसला कर लिया। हालांकि, उनका यह दौरा सफल रहा और चीन ने डाटा सुरक्षा नियमों के अनुपालन के मुख्य परीक्षण पास करने का हवाला देते हुए टेस्ला (Tesla) की कारों से देश में लगे सभी तरह के प्रतिबंधों को हटा दिया।

टेस्ला कारों  की एंट्री पर लगा था बैन

टेस्ला ने चीन की एक की-डेटा-सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी रिक्वायरमेंट को भी पास कर लिया है। बीते कुछ महीनों में China ने डाटा सुरक्षा का हवाला देते हुए टेस्ला कारों पर कई प्रतिबंध लगाए थे। चीन ने देश के सैन्य ठिकानों के अलावा सरकारी इमारतों में भी टेस्ला कारों  की एंट्री पर बैन लगाया था। लेकिन टेस्ला के रिजल्ट घोषित होने के बाद एलन मस्क ने अचानक चीन का दौरा किया और अपनी कारों पर लगे प्रतिबंधों को लेकर प्रधानमंत्री ली कियांग से बातचीत की। जिसके बाद चीन ने टेस्ला कारों पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है।

टेस्ला का FSD सॉफ्टवेयर चीन में होगा लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलम मस्क की टेस्ला का फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर चीन में जल्द लॉन्च होगा। चीन यात्रा के दौरान मस्क को दुनिया के सबसे बड़े ऑटो मार्केट में टेस्ला के ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम को पेश करने की परमिशन मिल गई है। मैपिंग और नेविगेशन फंक्शंस के लिए US कार मेकर टेस्ला ने चीनी टेक दिग्गज Baidu Inc.(बायडू) के साथ डील की है। जिससे टेस्ला के FSD सिस्टम को सपोर्ट मिलेगा।

भारत यात्रा टालने के बाद चीन पहुंचे थे मस्क

भारत यात्रा टालने के बाद टेस्ला के मालिक एलन मस्क रविवार (28 अप्रैल) को चीन के बीजिंग शहर पहुंचे थे। एलन मस्क ने अपनी यात्रा के दौरान एक्स पोस्ट में वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि, मैं चीन का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मेरे यहां बहुत फैन हैं। उन्होंने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने यहां सीनियर अधिकारियों से टेस्ला के फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर के रोलआउट पर चर्चा की थी।

21-22 अप्रैल को आने वाले थे भारत

टेस्ला सीईओ एलन मस्क 21-22 अप्रैल को भारत आने वाले थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होनी थी। इसके अलावा खबर थी कि, टेस्ला के CEO और उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से भी मुलाकात करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि, एलन मस्क सोमवार (22 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे और भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर ऐलान भी करना था। भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की संभावनाओं और देश में बड़ा निवेश को लेकर एलन मस्क इंडिया आने वाले थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट का दावा है कि, एलन मस्क भारत में 2-3 बिलियन डॉलर का निवेश करने के प्लान की घोषणा कर सकते थे।

चीन में ईवी कार बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री लगाई

टेस्ला ने चीन में 17 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं। साल 2020 में कंपनी ने चीन के शंघाई में 7 अरब डॉलर की लागत से ईवी कार बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री लगाई थी। टेस्ला भारत में भी अपनी फैक्ट्री लगाना चाहती है। इसके लिए मस्क पिछले हफ्ते भारत आने वाले थे, लेकिन किसी कारण उन्होंने दौरा टाल दिया।

ये भी पढ़ें- Elon Musk India Visit Postpone : एलन मस्क का भारत दौरा टला, 21 अप्रैल को आने का था प्लान; PM मोदी से होनी थी मुलाकात

संबंधित खबरें...

Back to top button