Manisha Dhanwani
16 Nov 2025
Naresh Bhagoria
16 Nov 2025
Naresh Bhagoria
16 Nov 2025
Naresh Bhagoria
15 Nov 2025
Aakash Waghmare
15 Nov 2025
इंदौर – सितंबर माह में गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ बयान उगलने वाले एक्टर एजाज़ खान पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी। इसी मामले में वह शनिवार को क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचा, जहां उसने अपनी “गलती” पर सिर झुकाते हुए माफी मांगी और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने को लेकर अफसोस जताया। एजाज़ ने इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया था, जिसने दो समुदायों के बीच नफरत और वैमनस्य फैलाने की कोशिश की। उसके इंस्टाग्राम पर 56 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और पुलिस एफआईआर के आधार पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी बंद करवाने की तैयारी में थी। एजाज़ ने वीडियो में कहा था— “सलमान लाला तैराक था, उसका गुनाह गैंगस्टर होना नहीं, बल्कि मुसलमान होना था… इसलिए उसकी हत्या हुई।”
शनिवार शाम अभिनेता एजाज़ खान क्राइम ब्रांच में पेश हुआ, जहां पूछताछ के दौरान उसके बयान दर्ज किए गए और उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। इस दौरान एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने उसे कड़ी फटकार लगाई। दंडोतिया के मुताबिक, सलमान लाला की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी भड़काऊ पोस्ट डालने पर एजाज़ खान निवासी मुंबई के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। आरोपी को नोटिस भेजकर पेश होने के आदेश दिए गए थे। कार्रवाई शुरू होते ही एजाज़ का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें उसने खुद माना कि पुराना वीडियो गलत था और गलत जानकारी के आधार पर बनाया गया था। एजाज़ अपने वकील के साथ पेश होने आया था।
दंडोतिया ने बताया कि एजाज़ ने माफी मांगी है और उसे साफ चेतावनी दे दी गई है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, उकसाने वाले या गलत लाइक-कमेंट-वायरल करने जैसी गतिविधियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की डिजिटल उकसावेबाज़ी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।