इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में ईडी का शिकंजा : रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, लोन मामले में दर्ज है एफआईआर

इंदौर। शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रुचि सोया के पूर्व मालिक राजेश शाहरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य 58 करोड़ रुपये के लोन घोटाले की जांच करना है।

58 करोड़ रुपए का लोन घोटाला

साल 2021 में 58 करोड़ रुपए के लोन घोटाले का मामला दर्ज हुआ था। ईडी को संदेह है कि इस घोटाले में राजेश शाहरा की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसके अलावा, राजेश शाहरा पर 3,225 करोड़ रुपए का बैंक कर्ज भी है, जिस वजह से वो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिफॉल्टर्स लिस्ट शामिल हैं।

ईडी की टीम का छापा

गुरुवार सुबह ईडी के 10 अधिकारियों की टीम ने राजेश शाहरा के पलासिया इलाके स्थित बंगले पर छापेमारी की। घर के बाहर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस दौरान, दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज इंदौर बेस्ड फूड ऑयल कंपनी थी, जिसकी नींव कैलाश शाहरा ने रखी थी। हालांकि, साल 2019 में यह कंपनी आर्थिक संकटों से जूझने लगी और पतंजलि ग्रुप ने इसे 4,350 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी  फॉर्म तैयार कर सरकार को लगभग 1 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। ये फॉर्म जिन कंपनियों के नाम पर जारी किए गए थे, वे अस्तित्व में थे ही नहीं।

इनके खिलाफ शिकायत दर्ज

  1. कैलाश शाहरा – चेयरमैन, रुचि सोया
  2. श्रीकृष्ण प्रहलाद जोशी – डायरेक्टर, रुचि सोया
  3. एसएन मरावी – तत्कालीन सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर)
  4. भद्रेश मसरानी – ब्रोकर
  5. मूलचंद नानकानी – ब्रोकर
  6. भरत भाई शाह – ब्रोकर
  7. विमल सोगानी – ब्रोकर

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर एटली पर रेसिस्ट कमेंट को लेकर ट्रोल हुए कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने कहा- फेक नैरेटिव ना फैलाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button