अंतर्राष्ट्रीय

तुर्किये में भूकंप की तबाही के बीच भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ, NDRF की दो टीमें, स्पेशली ट्रेंड डॉग्स और डॉक्टर भेजे

नई दिल्ली। तुर्किये में तबाही मचाने वाले भूकंप के बीच भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। 7.8 तीव्रता के भूकंप से 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 5000 हजार लोग इस त्रासदी से प्रभावित हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने तत्काल राहत उपायों पर चर्चा के लिए साउथ ब्लॉक में बैठक की। इसमें एनडीआरएफ की सर्च और रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम और डॉग स्कवैड के साथ ही राहत सामग्री के साथ एक टीम तुर्किये भेजने पर सहमति बनी। गौरतलब है कि तुर्किये के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने लेवल 4 अलर्ट की घोषणा की थी, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तौर पर मदद मांगी गई थी।

दूतावास के समन्वय से जाएगी राहत सामग्री

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि तुर्किये के लिए NDRF दो टीमें, जिनमें 100 जवान स्पेशल ट्रेंड डॉग्स और जरूरी उपकरणों के साथ हैं। इनके अलावा जरूरी दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें भी तैयार हैं। राहत सामग्री तुर्किये सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास और इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएगी। बैठक में कैबिनेट सचिव, गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), NDRF, रक्षा बलों, विदेश मंत्रालय (MEA) और साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और परिवार कल्याण के अधिकारी शामिल रहे।

सदी का सबसे बड़ा भूकंप

तुर्किये में सबसे पहले सुबह सवा 4 बजे आए भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था। यह सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर है। तुर्की और सीरिया, दोनों ही देशों को 6 बार भूकंप के तेज झटकों ने हिलाया। बताया जाता है कि यह भूकंप तुर्किये में पिछली एक सदी से भी अधिक समय में आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक है। इससे पूरे क्षेत्र में कंपन हो गया। कई इमारतें गिर गईं और लोग सड़क पर निकल आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने तुर्की में 24 आफ्टरशॉक्स रिकॉर्ड किए हैं। तुर्की में आए भीषण भूकंप में कई लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद दुनिया भर से शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर का सहारा लिया और तुर्की और आसपास के इलाकों में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें तुर्की-सीरिया समेत 4 देशों में भूकंप से तबाही: मरने वालों की संख्या 1300 पहुंची, 5000 लोग घायल; लोगों की मौत, हजारों घर जमींदोज

संबंधित खबरें...

Back to top button