Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
प्रसिद्ध भागवत कथावाचक और प्रियाकांत जु मंदिर वृंदावन के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मंदिर कार्यालय के आधिकारिक नंबर पर बुधवार दोपहर 3:30 बजे एक ऑडियो मैसेज भेजा गया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि एक महीने के भीतर ठाकुर जी को उड़ा दिया जाएगा।
मंदिर कार्यालय के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी दी कि यह धमकी बिल्कुल स्पष्ट और सुनियोजित थी। ऑडियो में व्यक्ति कह रहा है, “देवकीनंदन तक यह मैसेज पहुंचा दो… ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना। एक महीने के अंदर उड़ा दिया जाएगा।”
इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेते हुए, मंदिर प्रबंधन ने स्थानीय थाना और एसएसपी मथुरा को इसकी लिखित शिकायत दी है।
देवकीनंदन ठाकुर ने इस पूरी घटना की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर भी दी है। उन्होंने लिखा, “धर्म की रक्षा के लिए हम पहले भी खड़े थे, आज भी खड़े हैं। धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।”
देवकीनंदन ठाकुर को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। एक बार उनकी कार पर हमला भी हो चुका है, जिसमें ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बची थी। इसके अलावा, पाकिस्तान से कॉल कर धमकी दी गई थी और मंदिर को निशाना बनाकर सामूहिक कत्लेआम की धमकी भी मिली थी। बावजूद इसके, ठाकुर जी जनजागरण और धार्मिक संदेशों के प्रसार में लगातार सक्रिय हैं।