मंगलवार तक रुक-रुक कर हुई बारिश और बार-बार निकलने वाली तेज धूप से पूरा शहर उमस से परेशान है। अब इस बेहाल करने वाली उमस से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा जबलपुर शहर व संभाग के अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट बरकरार रखा गया है।
आज रात से मिल सकती है राहत
उमस से राहत के लिए शहर को अब लगातार बारिश की दरकार है और मौसम विभाग की मानें तो बुधवार रात से जिले में ऐसी बारिश होगी जो गुरुवार को भी जारी रह सकती है। जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और बंगाल की खाड़ी तक फैले मानसून के कारण
जबलपुर शहर व संभाग के जिलों में भी झमाझम बारिश होने के आसार बने हुए हैं।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1547128567741693953?cxt=HHwWgoDS4YfPwPgqAAAA
कभी बारिश तो कभी धूप का खेल
यूं तो मौसम विभाग ने जबलपुर समेत संभाग के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था पर शहर में लगातार बारिश न हाेने और धूप निकलने से उमस ने बुरा हाल कर दिया है। उमस बेहद ज्यादा होने से अब घरों में लगे कूलर भी फेल हो गए हैं और लोग उमस से हलाकान हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 के साथ बादल छाए रहे।
ये भी पढ़ें : MP में तेज बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें! खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे बंद
जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...