ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली में AAP को बड़ा झटका : 15 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, बनाया अलग गुट, ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) के 15 पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व नेता सदन मुकेश गोयल ने ऐलान किया कि उन्होंने नई पार्टी बना ली है, जिसका नाम ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ रखा गया है। उन्होंने दावा किया कि 13 पार्षद उनके साथ जुड़ चुके हैं और आगे कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद भी उनके साथ आ सकते हैं।

आदेश मिलते थे, सुनी नहीं जाती थी – पार्षद

मुकेश गोयल ने AAP पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “पार्टी सिर्फ आदेश देती थी, किसी की बात नहीं सुनी जाती थी। विपक्ष पर आरोप लगाना ही काम रह गया था। निगम पार्षदों को यह कहकर बरगलाया गया कि उन्हें एक लाख रुपये मिलेंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं मिला। ऐसे में काम नहीं हो पाएंगे। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ दी है।”

मेयर चुनाव से पहले ही AAP ने कर दिया था पीछे हटने का ऐलान

दिल्ली में 25 अप्रैल को हुए मेयर चुनाव से कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि वह इस बार मेयर पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतारेगी। पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि बीजेपी के पास एमसीडी में बहुमत है, इसलिए वही अपना मेयर और स्थायी समिति बनाए।

बीजेपी के राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के नए मेयर

AAP के चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता राजा इकबाल सिंह को दिल्ली का नया मेयर चुना गया। अब दिल्ली में ट्रिपल इंजन वाली सरकार (केंद्र, एलजी और एमसीडी) है और AAP ने कहा है कि बीजेपी को अब राजधानी में अच्छा शासन देना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button