ग्वालियरमध्य प्रदेश

राजस्थान की पूर्व CM पहुंचीं दतिया : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की मुलाकात, राम नवमी के कार्यक्रम में होंगी शामिल

दतिया दौरे पर शनिवार को पहुंची राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं श्री पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया। बताया जा रहा है कि कल राम नवमी पर होने वाले हवन-पूजन और शोभायात्रा में शामिल होंगी। उनके दतिया पहुंचने पर मप्र के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान पूर्व मंत्री माया सिंह मौजूद भी रही।

ये भी पढ़ें: जयश्री राम लिखने पर मुस्लिम युवक की घर में घुसकर पिटाई, विधायक रामेश्वर शर्मा बोले- ये राम का देश है यहां लिखा भी जाएगा और बोला भी जाएगा

शोभायात्रा की तैयारियों से करवाया अवगत

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि श्री पीतांबरा पीठ ट्रस्ट की अध्यक्ष आदरणीय वसुंधरा राजे सिंधिया जी से दतिया में सौजन्य भेंट कर उन्हें 4 मई को प्रस्तावित माई की शोभायात्रा की तैयारियों से अवगत करवाया और आयोजन में अपनी गरिमामय उपस्थिति के लिए आमंत्रित किया। चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री माया सिंह जी भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: हादसा या आत्महत्या! भदभदा पुल के पास मिला युवक का शव, 2 दिन से तलाश रहे थे गोताखोर

दतिया में गृह मंत्री ने की पूजा-अर्चना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शनिवार को दतिया के पीतांबरा शक्तिपीठ में मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद भगवान शिव की आराधना और शनिदेव मंदिर में पूजा कर शनिदेव का भी आशीर्वाद लिया। साथ ही देशवासियों को दुःखों और कष्टों से दूर रखने की प्रार्थना की। इसके बाद गृह मंत्री ने दतिया के राजघाट कॉलोनी स्थित निवास पर लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से वन टू वन समस्याएं सुनीं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button