
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पांचवे दिन जमकर बवाल हुआ। यह विवाद भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के आउट करार दिए जाने के लेकर शुरू हुआ। थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश यशस्वी का फील्ड अंपायर से नोंकझोक हो गया। आउट दिए जाने के फैसले से नाखुश दर्शकों ने भी ‘चीटर-चीटर’ के नारे लगाए। वहीं, सुनिल गावस्कर ने भी कहा कि गलत डिसीजन लिया गया है।
जायसवाल और अंपायर के बीच हुआ विवाद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दौरान इंडिया को 184 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के पांचवें दिन जायसवाल के आउट होने पर विवाद हो गया। पारी के 71वें ओवर की पांचवी गेंद पेट कमिंस ने जायसवाल को शॉट गेंद डाली। जायसवाल ने गेंद को पुल करने का सोचा लेकिन गेंद मिस हुई और पीछे खड़े विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई। इस पर पैट कमिंस ने अपील की लेकिन ग्राउंड अंपायर ने नॉटआउट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने DRS की मांग की और थर्ड अंपायरिंग कर रहे बांग्लादेश के शरफुदुल्लाह को डिसीजन रेफर कर दिया। DRS में स्निको मीटर में साफ दिख रहा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई और कोई आवाज भी नहीं आई, फिर भी थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। इस पर यशस्वी ने ग्राउंड अंपायर से बहस भी की, लेकिन फैसला नहीं बदला गया। जब यह फैसला लिया गया तब यशस्वी 84 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और भारत की बैटिंग स्थिति को संभाले हुए थे।
गलत डिसीजन पर सुनिल गावस्कर ने भी जताया ऐतराज
इस फैसले पर कई दिग्गजों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर ने कहा कि आपके पास टेक्नोलॉजी है, उसका इस्तेमाल कीजिए। सिर्फ जो देखा है, उस पर निर्णय नहीं ले सकते।
वहीं, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ट्वीट किया कि यशस्वी स्पष्ट रूप से नॉटआउट थे। थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था। ग्राउंड अंपयार का फैसला पलटने के लिए थर्ड के पास कोई ठोस सबूत होना चाहिए। इरफान पठान ने कहा कि ठोस सबूत के बिना फील्ड अंपायर के फैसले को बदलना गलत है। इस पर रवि शास्त्री ने केएल राहुल का उदारहण देते हुए कहा कि पार्थ टेस्ट में राहुल को भी गलत आउट दिया था। तब राहुल के बैट और पेड के बीच में कनेक्शन हुआ था, जबकि गेंद और बल्ले के बीच में गैप साफ नजर आ रहा था। थर्ड अंपायर ने स्निको मीटर को सबूत मानकर राहुल को आउट दिया था।
ये भी पढ़ें- तालिबान ने पाकिस्तान पर किया सर्जिकल स्ट्राइक, डूरंड लाइन को नहीं मानता अफगानिस्तान, जानिए क्या है यह विवाद