
नगर निगम ने सम्पत्ति कर,जलकर और कचरा संग्रह कर को लेकर इंदौर के सभी 22 नगर निगम झोन कांग्रेसी मंगलवार को पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया । टैक्स समस्या के अलावा सड़क, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट और निगम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गई, मुद्दे भी उठाए। हर झोन पर कांग्रेसी पहुंचे। कुछ झोन पर कांग्रेस कम भी थे तो कुछ पर बहुत बड़ी तादाद में पहुंच गए।विधानसभा २ के विजय नगर झोन, सुखलिया झोन, सुभाष नगर झोन, सांवेर रोड नरवल झोन, स्कीम नं. 78 झोन पर भीड़ ज्यादा ही नजर आई। विधानसभा २ के सुखलिया झोन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे ।
22 नगर निगम झोन पर प्रदर्शन –
किला मैदान झोन पर दीपू यादव ,जिंसी हाट मैदान पर प्रेम खड़ायता,राजमोहल्ला झोन पर घनश्याम जोशी,संजय बाकलीवाल,द्रविड़ नगर झोन पर देवेन्द्रसिंह यादव, आफताब खान,वहीं झोन १९ पिपलियाहाना पर अरविंद बागड़ी एवं राधेश्याम पटेल ने संभाल रखी थी। झोन १० साकेत नगर पर सुरजीतसिंह चड्ढा,अमन बजाज,मौजूद थे। बड़ी तादाद में महिलाओं सहित अन्य कांग्रेसियों की भीड़ जुटाई, जमकर नारेबाजी भी की गई। वहीं परदेशीपुरा सुभाष नगर झोन पर भी कांग्रेसियों ने भीड़ जुटाकर नारेबाजी की। यहां कांग्रेसियों ने शंख, घंटे घडियाल, झांझ मंजीरे भी बजा दिए।