जबलपुर। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मंगलवार को ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा जयंती की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मां नर्मदा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके निर्देश दिए। साथ ही साफ-सफाई व घाटों में अव्यवस्थित रूप लगी दुकानों को व्यवस्थित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
[caption id="attachment_18787" align="aligncenter" width="800"]

कलेक्टर इलैयाराजा टी ग्वारीघाट पर नर्मदा जयंती की तैयारियों का जायजा लेते हुए।[/caption]
नर्मदा जयंती की देखी तैयारियां
दरअसल, मां नर्मदा का प्राकट्योत्सव मनाने के लिए घाट सजकर तैयार हो गए हैं। एक दिन पूर्व सोमवार को सुबह से शाम तक अलग-अलग घाटों पर शिवपुत्री का चुनरी से श्रृंगार किया गया। इसी बीच मंगलवार को कलेक्टर इलैयाराजा टी ने ग्वारीघाट पहुंचकर नर्मदा जयंती की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मां नर्मदा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का समना न करना पड़े।
https://twitter.com/psamachar1/status/1490647320983064578?t=yygOQmFobOBZWa--4fbtMA&s=08
ग्वारीघाट में 1100 फीट की चुनरी अर्पित
मां नर्मदा उमाशंकर चुनरी भक्त समिति द्वारा सोमवार की शाम को उमाघाट ग्वारीघाट में 1100 फीट की चुनरी का अर्पण मां नर्मदा को किया था। सर्वप्रथम गणेश पूजन, नर्मदा पूजन नर्मदेश्वर भोलेनाथ का रूद्राभिषेक, मां भगवती की चरण पादुका पूजन कर पुष्पों का अर्पण किया गया था।