मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां सीएम शिवराज ने खैरागढ़ विधानसभा के साल्हेवारा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने भूपेश सरकार पर जमकर बरसे। बता दें कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा का उप चुनाव 12 अप्रैल को होगा।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया MP के सबसे ऊंचे आरओबी का लोकार्पण, बोले- कटनी में 45 करोड़ की लागत से एक और ब्रिज तीन-चार महीने में पूरा होगा
गरीबों का राशन और मकान भी खा गए : सीएम
साल्हेवारा की जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा हूं, तो छत्तीसगढ़ के बच्चों का भी मामा ही हुआ। छत्तीसगढ़ मेरे कलेजे का टुकड़ा है। छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया होते हैं, लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को तबाह और बर्बाद कर दिया है। भूपेश बघेल तो गरीबों का राशन खा गए, ये तो गरीबों का मकान भी खा गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 12 लाख मकान स्वीकृत किए, लेकिन भूपेश जी ने उसे वापस कर दिया।
मैं बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाता हूं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं मध्यप्रदेश के बच्चों का मामा इसलिए हूं, क्योंकि मैं बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस भरवाता हूं। सरकारी स्कूलों की फीस नहीं, बल्कि मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईएम की फीस जमा करवाता हूं, क्या कभी भूपेश बघेल ने किसी बच्चे की फीस भरवाई? सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शरीर दो हैं, लेकिन आत्मा एक है। अंतरात्मा से यही प्रार्थना करता हूं कि सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, लेकिन भूपेश बघेल के रहते यह संभव नहीं हो सकता है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1512454541341790213?t=vv0-Fd3NgMnmN7BPUHWrJQ&s=08
भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि शिक्षकों, पुलिसकर्मियों की भर्ती डॉ. रमन सिंह जी ने की थी। साढ़े तीन साल हो गए, क्या भूपेश बघेल ने किसी युवा को नौकरी दी? भूपेश जी ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता व बुजुर्गों को पेंशन का वादा किया था, एक धेला किसी को नहीं दिया। सीएम ने कहा कि भगवा फहराने पर भूपेश बघेल उसे उतरवाने और फहराने वाले को डराने, धमकाने और कुचलने का काम कर रहे हैं। यह भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, इसको अंग्रेज नहीं मिटा सके, तुम क्या मिटाओगे भूपेश जी।
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी में लोगों को भा रहा मटके का मीठा पानी, बाजारों में जमकर बिक रहे देसी फ्रिज
भूपेश बघेल घबराए घूम रहे हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में गुंडे बदमाश दुराचारियों के मकान जमींदोज किए जा रहे हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में गुंडे बदमाश खुल के खेल रहे हैं और यहां से भ्रष्टाचार के माध्यम से लूटा हुआ धन दिल्ली तक जा रहा है। कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है, इसलिए भूपेश बघेल घबराए घूम रहे हैं। अनेक घोषणाएं भूपेश जी ने की और एक भी पूरा नहीं किया। अब फिर झूठा वादा कर रहे हैं, इनके झांसे में अब कोई नहीं आने वाला है।
कमल का बटन दबाकर भूपेश बघेल को सबक सिखाएं : सीएम
सीएम शिवराज ने जनता से कहा कि भाइयों बहनों भूपेश बघेल आएंगे साड़ी, शराब बाटेंगे पर आपको जाल में नहीं फंसना है। आपके साथ अन्याय हुआ है, आपके अनाज से लेकर मकान तक खाए हैं इन्होंने। आइए, हम सब शपथ लें कि कमल के फूल की बटन दबाकर आप भूपेश बघेल को सबक सिखाएंगें।
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…