Chhattisgarh News : एक्शन मोड में सूरजपुर एसपी, रात में अचानक कर रहे थानों का निरीक्षण, शराबी ड्राइवरों पर कार्रवाई
Publish Date: 13 Nov 2024, 5:59 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
सूरजपुर जिले के नए पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर के कमान संभालने के बाद जिलेभर में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जिलेभर में शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवरों पर चालानी कार्रवाई हो की जा रही है। वही बुलेट में तेज साइलेंसर लगा कर लोगों की परेशानी का सबब बने बुलेट चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
लापरवाही मिलने पर प्रभारियों को लगाई फटकार
दरअसल, पिछले दिनों सूरजपुर में घटित डबल मर्डरकाण्ड से दहले सूरजपुर के कलेक्टर और एसपी हटा दिए गए थे। अब नए एसपी ने पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने की कवायद शुरू कर दी है। एसपी अचानक रात में किसी भी थाने और चौकी में पहुंच जा रहे हैं। लापरवाही मिलने पर प्रभारियों को फटकार भी लगा रहे हैं। वे सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में अग्रसर नजर आ रहे है।