
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मंगलवार (3 सितंबर) को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 9 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ किरंदुल थाना क्षेत्र में बैलाडीला के जंगल में हुई। घटनास्थल से नक्सलियों के शवों के साथ SLR, 303 और 12 बोर हथियार भी बरामद हुए हैं। इस बात की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के PLGA कंपनी नंबर-2 के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी जारी है।
सर्चिंग पर निकले थे सुरक्षाबल
पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब 3 सितंबर को सुरक्षाबल इलाके में सर्चिंग पर निकले थे। उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिम बस्तर डिवीजन के इलाके में नक्सली मौजूद हैं। बता दें कि ये मुठभेड़ सुबह 10.30 बजे हुई। दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं।
इससे पहले 17 जुलाई को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों ने मौके से 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए थे।