Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
गुना। जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक फेसबुक पोस्ट पर चांचौड़ा की महिला विधायक प्रियंका पेंची के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है।
मामले की शुरुआत 26 अगस्त को हुई जब फेसबुक पर डॉ. दिनेश मीना सुतानदी की एक पोस्ट डाली गई। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ग्राम वरखेड़ी माफी निवासी राम मीना पुत्र मंटीलाल मीना ने अपनी आईडी से महिला विधायक प्रियंका पेंची के खिलाफ न केवल आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी की, बल्कि धमकी भरे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
कमेंट में आरोपी ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए विधायक की गर्दन काटने की धमकी तक दे डाली। इस तरह की धमकी और टिप्पणी ने ग्रामीणों को भी चौंका दिया। पोस्ट देखने वालों में आक्रोश फैल गया और स्थानीय स्तर पर यह चर्चा का विषय बन गया।
ग्राम पैंची निवासी दिलीप मीना पुत्र निरंजन सिंह मीना (39) ने इस पूरे मामले की शिकायत चांचौड़ा थाने में दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस पोस्ट और टिप्पणी को देखने के बाद उन्हें और अन्य ग्रामीणों को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर विधायक के प्रति की गई इस अमर्यादित टिप्पणी से न केवल उनकी छवि धूमिल हुई है, बल्कि सामाजिक रूप से अपमान भी हुआ है। दिलीप मीना ने घटना के स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर पुलिस को सबूत के तौर पर सौंप दिए।
चांचौड़ा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।
इस घटना के सामने आने के बाद चांचौड़ा क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक मंचों पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी और धमकी न केवल शर्मनाक है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ भी है।