
शहडोल जिले में शनिवार को एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो सरकारी शिक्षकों की मौत हो गई है। ये हादसा जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी गांव के पास हुआ। दोनों शिक्षक अपने दो साथियों के साथ चुनाव ड्यूटी के बाद स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कर घर लौट रहे थे।
स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कर लौट रहे थे
जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत बहरौलिया (42) नौढ़िया ब्यौहारी और लक्ष्मीकांत पटेल (40) मनटोला ब्यौहारी बुढ़ार जनपद में मतदान ड्यूटी करने के बाद स्ट्रांग रूम में सामग्री जमा कराकर कार क्रमांक एमपी 53 सीए 3843 में बैठकर ब्यौहारी लौट रहे थे। इनके साथ राजकिशोर पटेल और रामसुशील पटेल दोनों शिक्षक निवासी ब्यौहारी भी कार में बैठे थे।
पेड़ से टकराई कार
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी गांव के पास शनिवार को तकरीबन 11 बजे उनकी कार पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते श्रीकांत और लक्ष्मीकांत की मौत हो गई। राजकिशोर एवं रामसुशील गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जयसिंहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: सतना : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे तहसीलदार की सड़क हादसे में मौत, RI समेत 4 कर्मचारी घायल
ये भी पढ़ें: इंदौर में तेज रफ्तार कार टैंकर में घुसी, एक की मौत, दो की हालत गंभीर; CCTV में कैद हुआ हादसा
मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…