
मध्यप्रदेश के देवास जिले में बुधवार को सड़क हादसा हो गया। बरसाई घाट पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 4 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। ये घटना बागली-पूंजापुरा मार्ग की बताई जा रही है। हालांकि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बरझाई घाट पर चढ़ते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। फिलहाल हादसे में घायल सभी यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली में भर्ती कराया गया है।

बस ड्राइवर फरार
हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
