Peoples Reporter
9 Oct 2025
मुंबई। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर ने आज पीएम मोदी से मुंबई में मुलाकात की है। दरअसल ब्रिटिश पीएम के साथ आज की मीटिंग में व्यापार, निवेश, शिक्षा, तकनीकी जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इसके साथ दोनों ने भारत-ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। यह मुलाकात मुंबई के राजभवन में हुई।
ब्रिटिश पीएम से मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ समय में यूके भारत में 9 यूनिवर्सिटी कैंपस खोलेगा। पीएम कीर स्टार्मर ने भी इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली उच्च शिक्षा की मांग बहुत ज्यादा है। इसके मद्देनजर भारत में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। गुरूवार सुबह हुई बातचीत में दोनों नेताओं के बीच ट्रेड एग्रीमेंट साइन हुए हैं।
ट्रेड डील समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ शिक्षा क्षेत्र में अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल आया है। इससे रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे और जिसमें कई युवाओं को अपनी कौशल के अनुसार काम मिलेगा। इसके साथ ही इस समझौते से हमारे देश के उद्योगों और उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। हाल ही में साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी के गुरूग्राम कैंपस का उद्घाटन हुआ है इनमें छात्रों का पहला समूह प्रवेश भी ले चुका है।
इसके अतिरिक्त दोनों के बीच में इंडो पेसेफिक और यूक्रेन युध्द सहित पश्चिम एशिया पर भी चर्चा की गई। वहीं रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है। जिके तहत भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षक पायलेट ब्रिटेन की रॉयर एयर फोर्स के रूप में बतौर ट्रेनर काम कर सकेंगे।