Aakash Waghmare
9 Oct 2025
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है, अब बिहार में बदलाव और नवजागरण होगा।
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर राजद की सरकार बनती है तो जिन परिवारों में किसी की सरकारी नौकरी नहीं है, उन्हें नौकरी देने के लिए सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर नया अधिनियम (कानून) लाया जाएगा। उन्होंने कहा- हम यह काम साइंटिफिक तरीके से करेंगे। हमारे पास सभी आंकड़े हैं और यह पूरी तरह संभव है।
तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी घोषणाओं की नकल ये सरकार कर रही है। हमने जो कहा- वही ये दोहराते हैं। लेकिन फर्क यह है कि हम नौकरियां देते हैं, ये सिर्फ बेरोजगारी भत्ता की बात करते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा- हम जुमलेबाजी नहीं करते। हमारे मन में कसक है कि 5 लाख नौकरी देने के बाद भी संतोष नहीं मिला। अब हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय करना है। तेजस्वी जो कहता है, वो करता है।
राजद नेता ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा- बीते 20 सालों में बिहार को असुरक्षा मिली है। अब हम हर घर में नौकरी और सुरक्षा दोनों देंगे। यह क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत है।