Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
चेन्नई। साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी प्रमुख विजय थलापति के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी चेन्नई स्थित उनके घर पर मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम ने एक्टर के पूरे घर की तलाशी ली हालांकि टीम को कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक व्यक्ति ने डॉयल-100 पर कॉल कर बोला कि अगर भविष्य में विजय भविष्य में कोई पब्लिक मीटिंग करते हैं तो उनके घर पर बम रखा जाएगा। कॉल करने वाला अज्ञात व्यक्ति कन्याकुमारी का बताया गया है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार यह कॉल बुधवार देर रात 2 बजे आया था। जिसमें दावा किया गया कि विजय के घर में बम रखा गया है। पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी का पता लगाने लगाने जुटी है।
बता दें यह धमकी चेन्नई के नीलांकरई स्थित उनके आवास पर मिली है। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और बम निरोधक दस्ते सहित डॉग स्कवॉड के साथ टीम सुबह तीन बजे एक्टर के घर पहुंची। हालांकि, विजय के घर के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड्स ने पुलिस को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। दरअसल एक्टर विजय जब सुबह 7 बजे जब सो कर उठे उसके बाद ही पुलिस तलाशी कर सकी। साढ़े सात बजे टीम तलाशी अभियान में कुछ नहीं मिलने पर पुलिस वापिस लौट गई।
राजनीति के अलावा विजय अपनी आगामी फिल्म जन नायकन में नजर आएंगे। यह फिल्म एच विनोद के डायरेक्शन में बनी है। जो एक एक्शन से भरपूर थ्रीलर मूवी है। यह अगले साल 2026 में पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म इस समय अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है जिसका काम तेजी से चल रहा है।